गाजीपुर : बुढ़ानपुर पोखरा पर ट्रांसफार्मर जलने से 20 घरों में अंधेरा, ग्रामीणों ने 25 KVA ट्रांसफार्मर की मांग की

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।12/07/025को
बुढ़ानपुर पोखरा पर ट्रांसफार्मर जलने से 20 घरों में अंधेरा, ग्रामीणों ने 25 KVA ट्रांसफार्मर की मांग की
जखनिया, गाजीपुर। जखनिया क्षेत्र के बुढ़ानपुर पोखरा पर स्थित 16 केवीए का ट्रांसफार्मर जल जाने से करीब 20 घर बीते चार दिनों से अंधेरे में जीवन जीने को मजबूर हैं। ग्रामीणों द्वारा समस्या की सूचना ऑनलाइन माध्यम से दी जा चुकी है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है और नया ट्रांसफार्मर नहीं लगाया गया।
स्थानीय लोगों ने मांग की है कि बार-बार जलने की समस्या को देखते हुए 16 केवीए की जगह 25 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाया जाए, ताकि लोड झेलने में कोई परेशानी न हो।
ग्रामीणों ने समस्या के समाधान के लिए क्षेत्रीय विधायक बेदी राम से भी शिकायत की है और जल्द ट्रांसफार्मर बदलवाने की मांग रखी है। लोगों का कहना है कि अगर जल्द समाधान नहीं हुआ तो वे आंदोलन को मजबूर होंगे।