Breaking Newsभारत

गाजीपुर : बिना मान्यता के चल रहा कॉलेज, 4करोड़ 66लाख 49हजारों की छात्रवृत्ति घोटाला उजागर, प्रबंधक और प्राचार्य पर मुकदमा दर्ज

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।

बिना मान्यता के चल रहा कॉलेज, 4करोड़ 66लाख 49हजारों की छात्रवृत्ति घोटाला उजागर, प्रबंधक और प्राचार्य पर मुकदमा दर्ज

वाराणसी मंडल की जांच में सामने आया घोटाला

बीबीए-बीसीए कोर्स की नहीं थी विश्वविद्यालय से मान्यता

फर्जीवाड़े से 2016-17 से 2023-24 तक निकाली गई धनराशि

समाज कल्याण विभाग और पिछड़ा कल्याण वर्ग के अधिकारी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज

कॉलेज प्रबंधक व प्राचार्य पर गंभीर धाराओं में केस

एक आरोपी दिनेश यादव पहले से जेल में बंद

प्रबंधक विपिन सिंह बोले– ‘यह जांच का विषय, साजिश रची जा रही’

छात्रवृत्ति घोटाले से गरीब छात्रों के भविष्य पर संकट

गाजीपुर के जखनियां ब्लॉक के कुंडिला स्थित माता कुसुम देवी गर्ल्स डिग्री कॉलेज पर करोड़ों की छात्रवृत्ति घोटाले का आरोप लगा है। जांच रिपोर्ट में सामने आया है कि कॉलेज ने बीबीए और बीसीए जैसे कोर्स बिना विश्वविद्यालय मान्यता के चलाए। इसके बावजूद छात्राओं से छात्रवृत्ति आवेदन भरवाकर वर्ष 2016-17 से 2023-24 तक समाज कल्याण विभाग के अधिकारी राम नगीना के अनुसार 2 करोड़ 80 लाख 22 हजार 402 रुपये धोखे से निकाल लिए गए।

पिछड़ा कल्याण वर्ग अधिकारी गिरजा शंकर सरोज के अनुसार एक करोड़ 86 लाख 27 हजार

समाज कल्याण विभाग वाराणसी मंडल की जांच में यह पूरा फर्जीवाड़ा उजागर हुआ, जिसके बाद समाज कल्याण अधिकारी गाजीपुर रामनगीना यादव और गिरजा शंकर सरोज ने तहरीर दी। तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस ने कॉलेज की प्रबंधक और प्राचार्य पर गंभीर धाराओं – धारा 316(5), 319(2), 318(4), 338, 336(3) और 340(2) बीएनएस – में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस ने बताया कि इस मामले में अब तक एक आरोपी दिनेश यादव जेल में बंद है, जबकि प्रबंधक और प्राचार्य की भूमिका की जांच चल रही है। उधर, जब कॉलेज के प्रबंधक विपिन सिंह से सफाई मांगी गई तो उन्होंने इसे साजिश करार देते हुए कहा— यह जांच का विषय है, कुछ लोग साजिश कर रहे हैं, सच्चाई जल्द सामने आएगी और न्याय मिलेगा।

फिलहाल इस घोटाले से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। शिक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए है। क्योंकि छात्रवृत्ति जैसी योजनाएं गरीब और पिछड़े वर्ग के बच्चों के लिए चलाई जाती हैं और उन्हीं के भविष्य से खिलवाड़ हुआ है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button