गाजीपुर : बिजली विभाग द्वारा खंभे न हटाए जाने से कार्य में आ रही रुकावट।

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।01/05/025को
बिजली विभाग द्वारा खंभे न हटाए जाने से कार्य में आ रही रुकावट।
जखनिया, गाज़ीपुर।जखनिया मनिहारी सड़क पर पी डब्ल्यू डी द्वारा कार्य चल रहा है लेकिन ठेकेदार परेशान है पिच कराना चाहते है लेकिन बिजली विभाग द्वारा रोड पर लगे खंभे न हटाए जाने की वजह से वह पीच का कार्य नहीं करा पा रहे है और कार्य बाधित हो रहा है पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से बात करने पर बताया कि बिजली विभाग को खंभा हटाने के लिए धनराशि भी उपलब्ध करा दी गई है फिर भी नहीं हटाए जा रहे हैं। इस पर ध्यान दिया जाए जिससे सड़क जनता के लिए जल्द से जल्द उपलब्ध हो सके और बरसात के पहले पीच का कार्य हो सके बरसात के समय पिच का कार्य नही हो सकेगा सर्वदलीय संघर्ष समिति ने मांग की है कि बिजली विभाग को बिजली के खंभे जखनिया मनिहारी सड़क के बीच से हटाने का आदेश निर्गत करें ताकि निर्माण कार्य पूर्ण हो सके।