गाजीपुर : बिजली कटौती की शिकायतों पर सख्त हुए उपजिलाधिकारी, जखनियां विद्युत उपकेंद्र का किया औचक निरीक्षण

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।24/07/025को
बिजली कटौती की शिकायतों पर सख्त हुए उपजिलाधिकारी, जखनियां विद्युत उपकेंद्र का किया औचक निरीक्षण
जखनियां, गाज़ीपुर।क्षेत्र में लगातार हो रही बिजली कटौती और उपभोक्ताओं की बढ़ती शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए उपजिलाधिकारी (एसडीएम) जखनियां, रवीश गुप्ता ने गुरुवार सुबह करीब 10:30 बजे विद्युत उपकेंद्र जखनियां का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम द्वारा विद्युत उपकेंद्र के एसडीओ को कई बार कॉल किया गया, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया। फोन न उठाए जाने पर उपजिलाधिकारी ने खुद मौके पर पहुंचकर उपकेंद्र की स्थिति का जायज़ा लिया। निरीक्षण के समय एसडीओ भी मौके पर मौजूद नहीं मिले, जिससे अधिकारी ने नाराजगी जताई।
उपजिलाधिकारी ने विद्युत आपूर्ति रजिस्टर, फीडर रिकॉर्ड तथा शुल्क जमा काउंटर की भी गहन जांच की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि विद्युत केंद्रों पर किसी भी प्रकार के प्राइवेट कर्मचारी नहीं रहने चाहिए। निरीक्षण के दौरान मौजूद कर्मचारियों ने बताया कि एसडीओ किसी फॉल्ट की जांच के लिए क्षेत्र में गए हैं, लेकिन फोन न उठाने को लेकर उपजिलाधिकारी असंतुष्ट दिखे। उन्होंने कहा, “जब अधिकारी मेरा फोन नहीं उठाते हैं, तो आम जनता की सुनवाई कैसे होती होगी?”
ग्रामों में 21 घंटे बिजली आपूर्ति का दावा किया जा रहा है, लेकिन कटौती के कारण यह संभव नहीं हो पा रहा है, जिससे किसान और आम उपभोक्ता दोनों ही परेशान हैं।
उपजिलाधिकारी ने कहा कि विभाग की यह लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और जल्द से जल्द आपूर्ति व्यवस्था में सुधार किया जाए।
अंत में उपजिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को सख्त निर्देश देते हुए चेतावनी दी कि यदि समस्याओं का समयबद्ध समाधान नहीं किया गया, तो कार्रवाई की जाएगी। क्षेत्र की जनता को सुचारू रूप से बिजली आपूर्ति सुनिश्चित कराना प्राथमिकता पर है।