गाजीपुर : बापूधाम एक्सप्रेस के ठहराव की मांग को लेकर स्टेशन अधीक्षक को सौंपा गया ज्ञापन।

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।02/08/025को
बापूधाम एक्सप्रेस के ठहराव की मांग को लेकर स्टेशन अधीक्षक को सौंपा गया ज्ञापन।
जखनियां,गाज़ीपुर।बापूधाम एक्सप्रेस के जखनियां स्टेशन पर ठहराव की मांग को लेकर आज श्री महंथ रामाश्रय दास पीजी कॉलेज, भुड़कुड़ा के प्राचार्य प्रो. बृजेश कुमार जायसवाल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने स्टेशन अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन सौंपने वालों में कॉलेज के प्राध्यापकगण – प्रो. संजय कुमार, प्रो. प्रकाश चंद पटेल, शिवानंद पांडेय, डॉ. संतोष मिश्रा, डॉ. रामानंद चौबे, डॉ. सुनील सिंह, डॉ. अखिलेश सिंह, डॉ. संध्या गुप्ता, डॉ. प्रदीप कुमार राय, डॉ. विजय कुमार कनौजिया, डॉ. विनय, डॉ. विजय बहादुर यादव तथा डॉ. पारस यादव शामिल रहे।
इस अभियान में इंटर कॉलेज, बेसिक शिक्षा से जुड़े अनेक अध्यापक और स्थानीय दैनिक यात्री भी बड़ी संख्या में शामिल हुए। ज्ञापन में यह मांग की गई कि क्षेत्रीय छात्रों, शिक्षकों एवं यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बापूधाम एक्सप्रेस का ठहराव जखनियां रेलवे स्टेशन पर सुनिश्चित किया जाए।
प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि यदि शीघ्र ही इस मांग पर सकारात्मक कार्यवाही नहीं की गई तो जनआंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी।