Breaking Newsभारत

गाजीपुर : बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने किया निरीक्षण, राहत कार्यों में और तेजी लाने के निर्देश

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।

आज दिनांक।04/08/025को

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने किया निरीक्षण, राहत कार्यों में और तेजी लाने के निर्देश

 

गाजीपुर, 4 अगस्त 2025। जिले के बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव कार्यों की स्थिति का जायजा लेने के लिए सोमवार को जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक गाजीपुर ने संयुक्त रूप से तहसील सेवराई के प्रभावित गांवों का दौरा किया। उन्होंने नाव और मोटरबोट के जरिए हसनपुर और बिरहूपुर जैसे गंभीर रूप से प्रभावित गांवों का निरीक्षण किया और खेतों में हुए नुकसान का भी आकलन किया।

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने कामाख्या धाम, गहमर स्थित बाढ़ राहत शिविर का भी दौरा किया, जहां उन्होंने वितरित की जा रही सामग्रियों की गुणवत्ता परखी और संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि प्रभावितों को हर हाल में गुणवत्तापूर्ण सामग्री उपलब्ध कराई जाए।

जिलाधिकारी ने ग्रामीणों से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याएं जानीं और भरोसा दिलाया कि प्रशासन हरसंभव मदद करेगा। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे बच्चों को बाढ़ के पानी में न जाने दें और सतर्कता बनाए रखें। जलस्तर में वृद्धि को देखते हुए नावों की संख्या बढ़ाई गई है ताकि आपात स्थिति से प्रभावी ढंग से निपटा जा सके।

जिले में बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है, जहां शिकायतों के लिए निम्नलिखित नंबर जारी किए गए हैं:

जनपद मुख्यालय कंट्रोल रूम: 0548-2224041, 9454417103

तहसील सेवराई कंट्रोल रूम: 05497-297597

इन नंबरों पर बाढ़ से संबंधित शिकायतें दर्ज कराई जा सकती हैं। नियंत्रण कक्ष में नियुक्त अधिकारी समस्याओं का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करेंगे।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी गाजीपुर, उप जिलाधिकारी सेवराई, क्षेत्राधिकारी जमानियां सहित राहत व बचाव कार्यों में लगे कई अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button