गाजीपुर : बहादुरगंज नगर पंचायत चेयरमैन रेयाज अंसारी गिरफ्तार

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।01/09/025को
बहादुरगंज नगर पंचायत चेयरमैन रेयाज अंसारी गिरफ्तार
गाजीपुर। थाना कासिमाबाद पुलिस ने माफिया मुख्तार अंसारी के करीबी और गैंग I.S.-191 के सहयोगी, गैंग D-131 के सरगना व टॉप-10 अपराधी रेयाज अहमद अंसारी को 31 अगस्त 2025 की रात 8:30 बजे उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। रेयाज बहादुरगंज नगर पंचायत का चेयरमैन भी है। गिरफ्तारी गैंगस्टर एक्ट के तहत दर्ज मुकदमे में की गई।
पुलिस अधीक्षक श्री ईरज राजा के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई हुई। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री अतुल सोनकर और क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद श्री अनुभव राजर्षि के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक नन्द कुमार तिवारी ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।
रेयाज पर गंभीर आरोप हैं जिनमें रंगदारी, फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से धोखाधड़ी, और संपत्तियों पर अवैध कब्जा शामिल है। उसके खिलाफ कुल 13 संगीन मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें हत्या के प्रयास, धोखाधड़ी, धमकी, गैंगस्टर एक्ट और एससी/एसटी एक्ट जैसे मामले शामिल हैं।
गिरफ्तारी के बाद पुलिस उसे पूछताछ के लिए हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। प्रशासन की इस बड़ी कार्रवाई से इलाके में माफिया नेटवर्क पर करारा प्रहार माना जा रहा है।