गाजीपुर : बहरियाबाद पुलिस ने अवैध पिस्टल के साथ अभियुक्त को किया गिरफ्तार

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।21/08/025को
बहरियाबाद पुलिस ने अवैध पिस्टल के साथ अभियुक्त को किया गिरफ्तार
गाजीपुर। अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बहरियाबाद थाना पुलिस ने बुधवार को एक युवक को अवैध असलहे के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके कब्जे से एक देशी पिस्टल .32 बोर मय मैगजीन बरामद किया है।
जानकारी के अनुसार, थाना बहरियाबाद पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर हाजीपुर पुलिया के पास से श्रवण कुमार पुत्र बजरंगी राम निवासी ग्राम पलिवार, थाना बहरियाबाद (उम्र 21 वर्ष) को गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ पहले से ही मु0अ0सं0 143/2025 धारा 352, 351(3), 125 BNS एवं 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक उमेश चन्द्र यादव मय हमराह शामिल रहे। पुलिस ने बताया कि अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।