गाजीपुर : बस की टक्कर से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।25/10/025को
बस की टक्कर से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत
गाजीपुर। नंदगंज थाना क्षेत्र के कुसम्ही कला गांव के पास शनिवार सुबह एक निजी बस की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। इस हादसे में एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे वाराणसी रेफर किया गया है। मृतक की पहचान कोतवाली क्षेत्र के बबेड़ी गांव निवासी 20 वर्षीय आशीष कुमार के रूप में हुई है। वह अपने दोस्त विवेक के साथ धरवा से वापस लौट रहा था। सुबह करीब 8 बजे गाजीपुर से वाराणसी जा रही एक सवारी बस ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों युवक सड़क पर गिर गए और आशीष की मौके पर ही मौत हो गई। घायल विवेक को तत्काल मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे वाराणसी रेफर कर दिया गया। थानाध्यक्ष बृजेश कुमार ने बताया कि मृतक आशीष के पिता रविंद्र प्रताप की तहरीर पर बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है और चालक की तलाश जारी है। आशीष अपने परिवार में दो भाइयों और तीन बहनों में से एक था।



