गाजीपुर : बनकटा गांव में रात में करंट लगने से आईटीआई छात्र की मौत, सुबह भाभी ने देखी लाश तो मचा कोहराम

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।13/07/025को
बनकटा गांव में रात में करंट लगने से आईटीआई छात्र की मौत, सुबह भाभी ने देखी लाश तो मचा कोहराम
गाजीपुर के बहरियाबाद थाना क्षेत्र के बनकटा गांव में शनिवार की रात एक 19 वर्षीय युवक की करंट लगने से मौत हो गई। मृतक की पहचान उदय मौर्य के बेटे त्रिभुवन उर्फ डब्लू के रूप में हुई है, जो आईटीआई का छात्र था।
घटना की जानकारी परिजनों को रविवार सुबह 7 बजे तब हुई जब मृतक की भाभी आरती, बर्तन लेने के लिए गैलरी में पहुंचीं। जहां त्रिभुवन रात में सोया हुआ था। उन्होंने जब देखा कि त्रिभुवन के पैर चौकी से नीचे लटक रहे हैं और गर्दन टेढ़ी पड़ी है, तो उनकी चीख निकल गई। चीख सुनकर घरवाले और आसपास के लोग मौके पर जुट गए।
परिजनों ने आशंका जताई है कि रात में वह गैलरी में लगे पैडेस्टल फैन की चपेट में आ गया होगा, या फिर बिजली के स्विच बोर्ड से छेड़छाड़ के दौरान उसे करंट लग गया होगा। परिवार के बाकी सदस्य दूसरे कमरे में सो रहे थे, जिस कारण उन्हें रात में कुछ पता नहीं चला।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक त्रिभुवन चार भाई-बहनों में तीसरे नंबर पर था। उसके बड़े भाई महाराष्ट्र और मुंबई में मजदूरी करते हैं। घटना के बाद से मां ऊषा, बहन स्वाति और भाभी आरती का रो-रो कर बुरा हाल है। मां को कई बार बेहोशी भी आ गई।
थानाध्यक्ष दिनेश चंद्र पटेल ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की जांच जारी है।