गाजीपुर : फरार वारण्टी को पुलिस ने घर से दबोचा

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।08/10/025को
फरार वारण्टी को पुलिस ने घर से दबोचा
गाजीपुर। अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना बहरियाबाद पुलिस ने एक फरार वारण्टी को गिरफ्तार कर अपनी कार्रवाई का लोहा फिर मनवाया है।
उपनिरीक्षक उमेशचन्द्र यादव मय हमराह टीम ने थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमा संख्या 556/08 धारा 380, 411 भादवि से संबंधित वारण्टी आशीष यादव पुत्र राम समुझ यादव, निवासी ग्राम भरतपुर, थाना बहरियाबाद, जनपद गाजीपुर को उसके घर से दबोच लिया।
पुलिस के मुताबिक अभियुक्त काफी समय से न्यायालय से गैरहाज़िर चल रहा था, जिसके चलते उसके विरुद्ध वारंट जारी किया गया था। टीम ने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक उमेशचन्द्र यादव मय टीम, थाना बहरियाबाद शामिल रहे।



