गाजीपुर : प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम आयोजित

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।26/09/025को
प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम आयोजित
जखनियां,गाजीपुर। 26 सितम्बर, 2025। माननीय राज्यपाल महोदया के आदेश के अनुपालन में एवं प्राचार्य बृजेश कुमार जायसवाल के निर्देश पर कस्तूरबा आवासीय महिला विद्यालय, सादात में सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में प्रो. रमेश कुमार एवं डॉ. सर्वेश्वर प्रताप सिंह विशेष रूप से उपस्थित हुए। विद्यालय की प्रधानाचार्या की अनुमति और सहयोग से दोनों वक्ताओं ने छात्राओं को संबोधित किया। उन्होंने भारत सरकार द्वारा संचालित शैक्षणिक सुधारों और महिला सशक्तिकरण की पहल पर प्रकाश डाला।
साथ ही “ऑपरेशन सिंदूर” के अंतर्गत नारी नेतृत्व की भूमिका पर चर्चा करते हुए छात्राओं को नारी व्यक्तित्व के निर्माण में शिक्षा के महत्व से अवगत कराया गया। इस अवसर पर कार्यालय अधीक्षक दिलीप कुमार सिंह भी सहयोगी रूप से उपस्थित रहे।



