Breaking Newsभारत
गाजीपुर : प्रतिष्ठित सर्राफा व्यापारी की हृदय गति रुक जाने के कारण हुई मौत।

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।08/07/025को
प्रतिष्ठित सर्राफा व्यापारी की हृदय गति रुक जाने के कारण हुई मौत।
जखनिया गाजीपुर । स्थानीय कस्बा के प्रतिष्ठित व्यवसायी व समाजसेवी मुरलीधर वर्मा का निधन देर रात दिल.का दौरा पड़ने से मौत हो गयी। मौत की खबर लोगों को होते ही बाजार सहित क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई । जखनियां कस्बे के लोग शोक में नई सड़क की सभी छोटी-बड़ी दुकानों को बंद रखा मुरलीधर वर्मा अपने पीछे दो लड़के दो लड़की व पत्नी को छोड़कर परलोक वासी हो गए। इनका अंतिम दाह संस्कार वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर किया गया। मुखाग्नि इन के छोटे पुत्र शंभू नाथ वर्मा ने दी ।