Breaking News

गाजीपुर : प्रतिभा सम्मान समारोह में सम्मानित हुए मेधावी छात्र छात्राएं

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।

आज दिनांक।25/05/025को

प्रतिभा सम्मान समारोह में सम्मानित हुए मेधावी छात्र छात्राएं

अपनी प्रतिभा से किया विद्यालय और क्षेत्र को गौरवान्वित

जखनियां,गाजीपुर। पंडित मदन मोहन मालवीय इंटर कॉलेज सिखड़ी में छात्र प्रतिभा सम्मान समारोह रविवार को ससमारोह सम्पन्न हुआ।

महर्षि विश्वामित्र मेडिकल कॉलेज गाज़ीपुर के प्राचार्य प्रोफेसर (डा.) आनन्द मिश्रा के मुख्य आतिथ्य तथा भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य वक्ता भाजपा नेता अभिनव सिन्हा रहे। कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र छात्राओं ने विविधता में एकता का प्रदर्शन करते हुए रंगारंग ज्ञानवर्धक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से दर्शकों को भाव विभोर कर दिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती व मालवीय जी के तैल चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण कर किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार द्वारा अध्यक्ष, मुख्य अतिथि, मुख्य वक्ता तथा पूर्व प्रधानाचार्य जितेन्द्र नाथ पाण्डेय को अंगवस्त्रम तथा स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसी क्रम में इण्टर की परीक्षा में प्रदेश में सातवां तथा जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली संध्या यादव तथा जिले में दसवां स्थान पाने वाली अनामिका यादव और हाईस्कूल की परीक्षा में जिले में दूसरा स्थान पाने वाली छात्रा प्रियंका कुशवाहा तथा नौवां स्थान लाने वाली अंशिका यादव को विद्यालय प्रबंधन द्वारा पुरस्कृत किया गया। वहीं गृह परीक्षाओं में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने और वर्ष पर्यन्त विद्यालय में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को भी पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।

अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि ने ग्रामीणांचल में स्थापित इस विद्यालय के उच्च स्तरीय संचालन एवं शिक्षा व्यवस्था की प्रशंसा करते हुए मेधावी छात्र छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

मुख्य वक्ता अभिनव सिन्हा ने बोर्ड परीक्षा में स्थान प्राप्त कर क्षेत्र तथा जिले का नाम रोशन करने वाली मेधावी छात्राओं को पुरस्कृत करने के उपरांत अपने सम्बोधन में गुरुओं के योगदान की चर्चा करते हुए उन्हें नमन किया। कहा कि गुरु विद्यार्थियों को तराश कर उनकी उन्नति का मार्ग प्रशस्त करते हैं। गुरु के निर्देशन में कड़ी मेहनत, लगन और लक्ष्य के प्रति समर्पित होकर यहां के विद्यार्थियों ने क्षेत्र व जिले का मान बढ़ाया है। आज के विद्यार्थी ही देश को भविष्य में विकसित राष्ट्र बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे।

कार्यक्रम के अध्यक्ष ओमप्रकाश राय ने इसी विद्यालय में शिक्षक के रूप में कार्य करने का अपना अनुभव बताते हुए कहा कि वह छात्र बहुत ही सौभाग्यशाली होते हैं जिन्हें एक आदर्श संस्कार युक्त तथा ज्ञानवान गुरु के सानिध्य में रहकर विद्याध्ययन करने का अवसर प्राप्त करते हैं। महामना के याद में स्थापित यह शिक्षण संस्थान उनके सपनों को साकार करने में सफल हो रहा है। इस मौके पर जिले के भाजपा नेताओं सहित विभिन्न महाविद्यालयों, विद्यालयों के संस्थापक, प्रबन्धक, प्राचार्य के साथ ही साथ क्षेत्रीय गणमान्य जन व भारी संख्या में अभिभावक व छात्र छात्राएं उपस्थित रहीं। धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के संस्थापक पारसनाथ राय तथा कार्यक्रम का सफल संचालन गौरीशंकर पाण्डेय ता सम्पूर्णानन्द राय ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button