गाजीपुर : पोक्सो एक्ट के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जेल भेजा गया

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।16/07/025को
पोक्सो एक्ट के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जेल भेजा गया
दुल्लहपुर, गाजीपुर। दुल्लहपुर थाना क्षेत्र में पोक्सो एक्ट के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना मंगलवार देर रात की है, जब उपनिरीक्षक गामा लाल अपने हमराहियों के साथ गश्त से लौट रहे थे। इसी दौरान रात लगभग 12:10 बजे दुल्लहपुर रेलवे स्टेशन के पास उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि पोक्सो एक्ट का वांछित आरोपी क्षेत्र में मौजूद है।
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बताए गए स्थान से आरोपी राजन राजभर (19 वर्ष), निवासी बिथरिया, थाना दुल्लहपुर, जिला गाजीपुर को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ पीड़िता की मां की तहरीर पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था और वह पुलिस को लंबे समय से वांछित था।
थाना अध्यक्ष केपी सिंह ने बताया कि मामले में पोक्सो एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है और आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस अब आगे की विधिक कार्रवाई में जुटी है।