गाजीपुर : पूर्व विधायक अवधेश राय शास्त्री के श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए अजय राय

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।05/10/025को
पूर्व विधायक अवधेश राय शास्त्री के श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए अजय राय
पूर्व विधायक अवधेश राय शास्त्री के श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए अजय राय,बोले- कांग्रेस पार्टी सदैव इस परिवार के साथ खड़ी रहेगी
अजय राय ने पत्रकार वार्ता में कहा जीएसटी कम करना मोदी सरकार का ढोंग,बोले- गुजरातियों को इस बार घर भेजेंगे

गाजीपुर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री अजय राय ने रविवार को गाजीपुर में पूर्व कांग्रेस विधायक एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पुत्र स्व. अवधेश राय शास्त्री के त्रयोदशाह पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की। परिजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त की। इस दौरान उनके साथ राघवेंद्र प्रताप सिंह, ओम प्रकाश ओझा, फसाहत हुसैन बाबू, जिलाध्यक्ष सुनील राम, शहर अध्यक्ष संदीप विश्वकर्मा के साथ सैकड़ो कार्यकर्ता और नेता साथ रहे, श्रद्धांजलि सभा में उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी सदैव इस परिवार के साथ खड़ी रहेगी।
पत्रकारों से बातचीत में अजय राय ने केंद्र और प्रदेश सरकार पर तीखे हमले किए। उन्होंने जीएसटी को “फ्रॉडगिरी और जनता को बेवकूफ बनाने की नीति” बताया। कहा कि “कपड़े पर जीएसटी घटा दिया गया लेकिन धागे पर बढ़ा दिया गया, कॉपी किताब पर जीएसटी घटा दी गई लेकिन पेपर पर बढ़ा दी गई, यह गुजरातियों की चालाकी है। जनता को बेवकूफ समझ रहे है ये लोग। जनता उन्हें अब उन्हें गुजरात भेजेगी।”
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए अजय राय ने कहा कि “केजरीवाल बीजेपी की बी-टीम की तरह काम कर रहे हैं और पूरी तरह से एक्सपोज हो चुके हैं।”
बरेली की घटना पर उन्होंने टिप्पणी करते हुए कहा कि “महंगाई और भ्रष्टाचार से ध्यान भटकाने के लिए ऐसी घटनाएं कराई जा रही हैं।” चुनावों पर सवाल उठाते हुए अजय राय बोले, “मोदी जी दिन में एक बजे तक चुनाव हार रहे थे, फिर अचानक जीत कैसे हो गई, ये एक बड़ा सवाल है? जनता एक दिन सब सच्चाई जान लेगी।”
बिहार चुनाव का प्रभारी बनाए जाने को लेकर उन्होंने कहा कि “उत्तर प्रदेश बड़ा भाई है और बिहार छोटा भाई, कांग्रेस बिहार में अच्छा प्रदर्शन करेगी और इन गुजरातियों को घर भेजेगी, उन्होंने कहा कि बिहार में हम पिछली बार से ज्यादा मजबूती से लड़ेंगे । भाजपा को उखाड़ फेंकेंगे, बरेली और सम्भल मुद्दे पर योगी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि एजेंडे के तहत ये सरकार काम कर रही है, हिंदू मुस्लिम में भेद किया जा रहा है योगी के लिए कहा कि “गेरुआ पहनकर झूठ बोला जा रहा है और जनता को ठगा जा रहा है। सरकार डरी और घबराई हुई है।”
बिहार के एसआईआर प्रकरण पर भी अजय राय ने कहा कि “हमने मांग की है कि नाम काटने का कारण साफ किया जाए।”
कुल मिलाकर अजय राय ने गाजीपुर से केंद्र और प्रदेश सरकार पर करारा वार करते हुए कहा कि जनता अब महंगाई, भ्रष्टाचार और धोखाधड़ी का जवाब चुनाव में देगी।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रदेश सचिव आनंद राय, पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह, पूर्व विधायक अमिताभ अनिल दुबे, पूर्व विधायक पशुपतिनाथ राय, एआईसीसी सदस्य रविकांत राय, अजय सिंह, इरफान बशर, लाल साहब यादव, जनक कुशवाहा, अजय कुमार श्रीवास्तव, ज्ञान प्रकाश सिंह, मुन्ना हामिद अली, चंद्रिका सिंह, राजीव सिंह, जनार्दन राय, महबूब निशा, कुसुम तिवारी, उषा चतुर्वेदी, पुष्पा यादव, किरण भारती, राशिद, धर्मेंद्र, आशुतोष गुप्ता, दिव्यांशु पांडे, ओम प्रकाश यादव, रईस अहमद, सतीश उपाध्याय, हर्ष पांडे, राघवेंद्र पांडे सहित सैंकड़ों लोग उपस्थित रहे।



