गाजीपुर : पूर्व कुलपति व महाविद्यालय के पूर्व प्रबंधक प्रो. उदय प्रताप सिंह का निधन

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।27/09/025को
पूर्व कुलपति व महाविद्यालय के पूर्व प्रबंधक प्रो. उदय प्रताप सिंह का निधन
गाजीपुर/गोरखपुर, 27 सितम्बर। भुड़कुडा़ महाविद्यालय के पूर्व प्रबंधक एवं वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर के कुलपति रह चुके प्रोफेसर उदय प्रताप सिंह का शुक्रवार की भोर 3 बजे गोरखपुर में 94 वर्ष की आयु पूरी करने के बाद स्वर्गवास हो गया।
प्रो. सिंह मूल रूप से जखनियां विकासखंड के ग्राम सभा पदमपुर मैगरराय (रामसिंहपुर) के निवासी रहे हैं। वर्तमान में वे गोरखपुर में निवास कर रहे थे।
महाविद्यालय परिवार से उनका गहरा जुड़ाव रहा। वे भुड़कुड़ा महाविद्यालय की साधारण सभा के आजीवन सदस्य तथा लगभग 20 वर्षों तक प्रबंधक रहे। उनके नेतृत्व में महाविद्यालय ने अनेक उपलब्धियाँ हासिल कीं।
शैक्षिक क्षेत्र में उनका योगदान अतुलनीय रहा। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर के कुलपति के रूप में उन्होंने विश्वविद्यालय को विशिष्ट पहचान दिलाई। साथ ही वे लंबे समय तक गुरु गोरखनाथ मंदिर, गोरखपुर से जुड़े रहे और उससे सम्बद्ध सभी शैक्षिक संस्थानों का सफल प्रबंधन किया।
उनके निधन की सूचना से पूरे जखनियां क्षेत्र और महाविद्यालय परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है। सभी ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना की है कि प्रो. सिंह को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिवार को इस अपार दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।



