गाजीपुर : पुलिस ने बचाया बिखरता परिवार, पति-पत्नी फिर साथ

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।28/09/025को
पुलिस ने बचाया बिखरता परिवार, पति-पत्नी फिर साथ
गाज़ीपुर। महिला सशक्तिकरण व सुरक्षार्थ शासन की मंशा के अनुरूप चल रहे मिशन शक्ति अभियान फेज 5.0 के तहत थाना जंगीपुर पुलिस ने एक ऐसे परिवार को टूटने से बचा लिया, जो लंबे समय से विवादों के अंधेरे में डूबा था।
बीते 26 सितंबर को एक महिला ने थाना जंगीपुर में प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया था कि उसका पति शराब पीकर मारपीट करता है और दहेज व पैसों की मांग करता है। गाँव में समझौते की कोशिशें असफल होने पर मामला थाने पहुंचा।
28 सितंबर को थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी, मिशन शक्ति प्रभारी उपनिरीक्षक जमालुद्दीन, महिला आरक्षी अपर्णा सिंह, प्रियंका शुक्ला, आरक्षी सौरभ यादव व कॉन्स्टेबल विपिन नायक ने पति-पत्नी दोनों को बुलाकर घंटों समझाया। सामाजिक और पारिवारिक महत्व को बताते हुए विश्वास दिलाया गया कि परिवार ही जीवन की सबसे बड़ी ताकत है।
लंबी काउंसलिंग के बाद पति ने शराब न पीने, दहेज की मांग न करने और परिवार का अच्छे से भरण-पोषण करने का वचन दिया। पत्नी ने भी विवाद न करने और साथ मिलकर जीवन गुज़ारने का भरोसा जताया। थाने में वीडियोग्राफी के बीच दोनों ने हाथ थामकर साथ रहने का संकल्प लिया और मिशन शक्ति टीम को धन्यवाद दिया।



