गाजीपुर : पी जी कालेज भुड़कुड़ा गाजीपुर में शिक्षक संघ का चुनाव निर्विरोध सम्पन्न

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।28/07/025को
पी जी कालेज भुड़कुड़ा गाजीपुर में शिक्षक संघ का चुनाव निर्विरोध सम्पन्न
जखनियां, गाज़ीपुर।आज पी जी कालेज भुड़कुड़ा गाजीपुर के शिक्षक संघ का चुनाव चुनाव अधिकारी द्वय प्रो रमेश कुमार एवं प्रो शिवानन्द पान्डेय के निर्देशन में निर्विरोध एवं विधिसम्मत ढंग से समस्त शिक्षक गण की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ! जिसमें अध्यक्ष प्रो सत्य प्रकाश जी ,उपाध्यक्ष श्री सन्तोष सिंह यादव, महामन्त्री डा सर्वेश्वर प्रताप सिंह, संयुक्त मन्त्री ( पुरुष) डा सौरभ मौर्या, संयुक्त मन्त्री ( महिला) श्री मती जागृति गुप्ता एवं कोषाध्यक्ष डा धर्मेन्द्र यादव निर्विरोध चुने गये! अध्यक्ष चुने जाने पर प्रो सत्य प्रकाश जी ने अपने सम्बोधन में कहा कि समस्त शिक्षक बन्धु का एक साथ बैठ कर निर्विरोध चुनाव समन्न कराने मे अहम् भूमिका निर्वहन करना आने वाले दिनों में महाविद्यालय के सुख समृद्धिमय विकास को प्रदर्शित करता है वही नवनिर्वाचित महामन्त्री डा सर्वेश्वर प्रताप सिंह ने सारगर्भित रुप से सम्बोधन करते हुए कहा कि शिक्षक हित के लिए नवनिर्वाचित शिक्षक संघ सदैव रचनात्मक ढंग से अग्रणी भूमिका का निर्वहन करेगा !! चुनाव अधिकारी द्वय प्रो रमेश कुमार एवं प्रो शिवानन्द पान्डेय ने निर्विरोध चुनाव सम्पन्न करने हेतु समस्त शिक्षक बन्धुओं के प्रति आभार ब्यक्त किया !!