गाजीपुर : पी जी कालेज भुड़कुड़ा गाजीपुर के पुस्तकालय भवन में प्रो रमेश कुमार के नेतृत्व में कैरियर कोचिंग कार्यक्रम का शुभारम्भ

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।26/07/025
पी जी कालेज भुड़कुड़ा गाजीपुर के पुस्तकालय भवन में प्रो रमेश कुमार के नेतृत्व में कैरियर कोचिंग कार्यक्रम का शुभारम्भ
जखनियां , गाज़ीपुर। पी जी कालेज भुड़कुड़ा गाजीपुर के पुस्तकालय भवन में प्राचार्य प्रो बृजेश कुमार जायसवाल की पहल पर प्रो रमेश कुमार के नेतृत्व में महाविद्यालय के प्राध्यापक गण एवं छात्र / छात्राओं की उपस्थिति में कैरियर मार्गदर्शन कोचिंग का शुभारम्भ किया गया! जिसमें डा धनन्जय उपाध्याय के द्वारा उक्त कार्यक्रम को पावर प्वाइंट प्रजेन्टेशन के माध्यम से सारगर्भित रुप से अवगत कराया गया ! इसके साथ ही डा राजेश कुमार केशरी डा सर्वेश्वर प्रताप सिंह, डा सुनिल कुमार सिंह, डा धर्मेन्द्र मौर्या के द्वारा उपस्थित सभी छात्र/छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षा से समबन्धित तथ्यों को अवगत कराया गया! उक्त कार्यक्रम में सभी छात्र/छात्राओं ने गम्भीरता पूर्वक सक्रियता से सहभागिता कर लाभान्वित हुए ! यह कार्यक्रम प्रत्येक शनिवार को 12 बजे से आयोजित किया जायेगा जिसके अन्तर्गत यूपीएससी, यू पी पी सी एस, नेट, जे आर एफ आदि परीक्षा की तैयारी गम्भीरता पूर्वक करायी जायेगी! उक्त कार्यक्रम में बाह्य छात्र /छात्राओं को भी सहभागिता निशुल्क करायी जायेगी! कार्यक्रम में प्राध्यापक गण सर्व श्री प्रो सत्य प्रकाश सिंह,प्रो शिवानन्द पाण्डेय, डा सन्तोष मिश्रा, डा शेष नाथ यादव , डा विजय कन्नौजिया, डा सौरभ मौर्या, ,डा धर्मेन्द्र यादव,डा जागृति गुप्ता, , डा जय प्रकाश सिंह,, अश्विनी सिंह सहित समस्त प्राध्यापक गण एवं गैर शैक्षणिक कर्मचारी उपस्थित रहे ।