गाजीपुर: पीएम आवास योजना के 2119 लाभार्थियों के खातों में पहुंची पहली किस्त

गाजीपुर: पीएम आवास योजना के 2119 लाभार्थियों के खातों में पहुंची पहली किस्त
ब्यूरो रिपोर्ट, गाजीपुर।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रदेशव्यापी आवास योजना के लाभार्थियों को सौगात देने के क्रम में जनपद गाजीपुर के पात्रों के लिए भी खुशखबरी आई है। बीते 18 जनवरी को मुख्यमंत्री के कर-कमलों द्वारा प्रदेश के 02 लाख लाभार्थियों को प्रथम किस्त का अंतरण किया गया, जिसमें गाजीपुर जनपद के 2119 लाभार्थी भी शामिल हैं। इन सभी के बैंक खातों में 01 लाख रुपये की प्रथम किस्त सीधे भेज दी गई है।मामले की जानकारी देते हुए डिप्टी कलेक्टर/परियोजना अधिकारी, गाजीपुर ने स्पष्ट किया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) पूरी तरह से निःशुल्क है। उन्होंने जनता से अपील की है कि वे किसी भी बिचौलिए या ठग के झांसे में न आएं और न ही योजना के नाम पर किसी को कोई शुल्क दें। यदि कोई व्यक्ति पैसे की मांग करता है, तो उसकी सूचना तत्काल संबंधित अधिकारियों को दें।प्रशासन ने उन सभी पात्र लाभार्थियों को निर्देशित किया है जिनके खातों में धनराशि आ चुकी है, वे अपने आवास का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू करा दें। निर्माण कार्य समय पर शुरू होने से अगली किस्तों का भुगतान सुचारू रूप से और समय पर किया जा सकेगा।योजना के लाभ से वंचित रह गए पात्र व्यक्तियों के लिए अभी भी अवसर है। परियोजना अधिकारी ने बताया कि जो लोग आवेदन नहीं कर पाए हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट Pmaymis.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह सरकार की एक अत्यंत महत्वपूर्ण जनकल्याणकारी योजना है, जिसका उद्देश्य हर जरूरतमंद को छत प्रदान करना है।


