गाजीपुर : पिकअप की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, हत्या का मुकदमा दर्ज

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।02/08/025को
पिकअप की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, हत्या का मुकदमा दर्ज
गाजीपुर, दुल्लहपुर। दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के रेवरिया गांव के पास रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में 34 वर्षीय युवक की जान चली गई। मृतक की पहचान दुल्लहपुर गांव निवासी प्रमोद यादव पुत्र राजेंद्र यादव के रूप में हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेज रफ्तार पिकअप चालक ने प्रमोद को पहले जोरदार टक्कर मारी और फिर दोबारा धक्का देकर सड़क किनारे ले जाकर उन्हें कुचल दिया। इस निर्मम घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
सूचना मिलते ही दुल्लहपुर थाना अध्यक्ष केपी सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और पिकअप व बाइक को जब्त कर लिया है। थाना अध्यक्ष के अनुसार, परिजनों की तहरीर के आधार पर पिकअप चालक के खिलाफ धारा 302 (हत्या) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
प्रमोद यादव की असमय मृत्यु से उनके परिवार में गहरा शोक है। पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और आरोपी की तलाश में जुट गई है।