गाजीपुर : पन्द्रह अगस्त १९४७ में भारत को साम्राज्यवाद से मुक्ति मिली थी :पारसनाथ राय

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।12/08/025को
पन्द्रह अगस्त १९४७ में भारत को साम्राज्यवाद से मुक्ति मिली थी :पारसनाथ राय
(गाजीपुर):आज भारतीय जनतापार्टी के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। यह यात्रा नवपुरा चौराहे से हंसराजपुर बाजार होते हुये सिखड़ी हनुमान मंदिर तक पहुंची। स्वतंत्रता दिवस से पूर्व अमर बलिदानियों की स्मृति में तथा ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना के अजेय पराक्रम और शौर्य का अभिनन्दन करने हेतु इस यात्रा का आयोजन देश भर में किया जा रहा है।कार्यक्रम पूर्ण होने के पश्चात यात्रा में भाग लेने वाले नागरिकों, छात्रों तथा कार्यकर्त्ताओं को सम्बोधित भी किया गया।वरिष्ठ भाजपा नेता पारसनाथ राय ने तिरंगा यात्रा को संबोधित करते हुए कहा कि १५अगस्त १९४७ में देश को साम्राज्यवाद से मुक्ति मिली। हमारे राष्ट्रनिर्माताओं ने डॉ अम्बेडकर के नेतृत्व में लोकतंत्र के स्वरूप को निखारने का काम किया लेकिन देश में आज परिवारवादी शक्तियां लोकतन्त्र को ग्रहण लगाने की कोशिश कर रही हैं। भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय ने कहा कि देश में नए नेतृत्व की आवश्यकता है जो सामान्य गरीब परिवार से निकल कर आगे आए और देश की कमान संभाले। हमारे युवाओं के अंदर योग्यता और क्षमता की कमी नहीं है। देश के प्रधानमंत्री भी अनेक अवसरों पर इस बात को दोहरा चुके हैं। इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष कृष्णबिहारी राय, मण्डल अध्यक्ष रिपुंजय गुप्ता, दुर्गेश सिंह एवम् सुशील सिंह आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।