गाजीपुर : पक्की पैमाइश के बाद भी सीमांकन नहीं, उपजिलाधिकारी के आदेश के बाद भी हिला हवाली।

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।31/07/025को
पक्की पैमाइश के बाद भी सीमांकन नहीं, उपजिलाधिकारी के आदेश के बाद भी हिला हवाली।
जखनिया गाजीपुर । तहसील क्षेत्र के मझौली गांव में पक्की पैमाइश करने के बाद नापी के उपरांत नापी गयी जमीन का सीमांकन करने के लिए उप जिलाधिकारी के आदेश के बाद भी 2 वर्ष बाद भी राजस्व निरीक्षक द्वारा सीमांकन के नाम पर हीला हवाली की जा रही है। अपनी जमीन की पक्की पैमाइश के बाद सीमांकन के लिए सुदर्शन पांडे तहसील समाधान दिवस में आवेदन कर उपजिलाधिकारी द्वारा पुनः सीमांकन के आदेश के महीनो बाद भी कोई विधिक कार्रवाई नहीं की जाने से इनके पड़ोसी अब निजी पंपिंग सेट पर जाने वाले पगडंडी को भी बास बल्ली से अवरुद्ध कर दिए हैं। मना करने पर विवाद करने पर आमादा होते हैं। उप जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने बताया कि उनके विपक्षीय रिस्टोरेरशन लगाए हैं इस पर जांच कर विधिक कार्रवाई की जा रही है ।