गाजीपुर : नोनहरा हत्याकांड पर न्याय की लड़ाई तेज़ करने को सर्व समाज विकास मंच की रणनीतिक बैठक

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।15/09/025को
नोनहरा हत्याकांड पर न्याय की लड़ाई तेज़ करने को सर्व समाज विकास मंच की रणनीतिक बैठक
दुल्लहपुर (गाजीपुर)। दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के देवा राजश्री पैलेस में सोमवार को सर्व समाज विकास मंच – दिव्यांग संगठक की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य नोनहरा हत्याकांड पर न्याय की लड़ाई को और मजबूत करना रहा। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष डॉ. आर. पांडे ने स्पष्ट कहा कि किसी भी दिव्यांग का उत्पीड़न संगठन किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगा।
बैठक की शुरुआत में दिवंगत सियाराम उपाध्याय के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हुए सभी सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखा। मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश राम ने कहा कि दिव्यांग सियाराम उपाध्याय की जिस तरह निर्मम हत्या की गई है, वह अत्यंत निंदनीय है। उन्होंने सरकार से मांग की कि पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपये का मुआवज़ा दिया जाए और उच्चस्तरीय जांच कर दोषियों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाए।
कमलेश राम ने चेतावनी दी कि यदि 17 सितंबर तक इन मांगों पर कार्रवाई नहीं की गई तो संगठन जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर न्याय की गुहार लगाएगा। साथ ही इस मामले पर अपर आयुक्त सहित उच्च अधिकारियों को याचिका भेजी जाएगी।
इस रणनीतिक बैठक में महासचिव हृदय नारायण सिंह, जिला अध्यक्ष ज्ञानचंद, वाराणसी जिला अध्यक्ष मोहम्मद इरशाद, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष कलावती चौहान, प्रदेश महासचिव बृजमोहन वर्मा, जितेंद्र यति, सुभाष यादव, जसवंत यादव, बिरनो ब्लॉक अध्यक्ष बांकेलाल खरवार, किशन खरवार, विनोद कुमार सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
संगठन ने एक स्वर में संकल्प लिया कि न्याय की इस लड़ाई को अंजाम तक पहुंचाने के लिए हर स्तर पर संघर्ष जारी रहेगा।