गाजीपुर : नोनहरा लाठीचार्ज कांड: सीएम योगी से मिले राकेश त्रिवेदी, ओमपकाश राय व भानुप्रताप सिंह, बोले मुख्यमंत्री- घटना की होगी SIT जांच

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
नोनहरा लाठीचार्ज कांड: सीएम योगी से मिले राकेश त्रिवेदी, ओमपकाश राय व भानुप्रताप सिंह, बोले मुख्यमंत्री- घटना की होगी SIT जांच
गाजीपुर। नोनहरा की घटना को लेकर रविवार को मुख्यमंत्री आवास पर सीएम योगी से प्रभारी राकेश त्रिवेदी, जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय और पूर्व जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह मिले। इस संदर्भ में पूर्व जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने बताया कि नोनहरा घटना की पूरी जानकारी मुख्यमंत्री जी को दी गयी। पूरी घटना की जानकारी लेने के बाद सीएम योगी ने कहा कि स्व. सियाराम उपाध्याय के परिजनों के साथ भाजपा का संगठन और सरकार दोनों खड़ा है। शोकाकुल परिवार के साथ हर सुख-दुख में पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता खड़ा रहेगा। पूरी घटना की निष्पक्ष जांच करायी जायेगी। इस लिए नोनहरा कांड के घटना की जांच एसआईटी करेगी। इसके बाद गाजीपुर के जिला प्रभारी राकेश त्रिवेदी, भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय और पूर्व जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह प्रदेश संगठन मंत्री धर्मपाल सिंह से मिले। उन्होने घटना पर दुख प्रकट करते हुए कहा कि पूरी पार्टी शोकाकुल परिवार के साथ है।