गाजीपुर : नोनहरा कांड पर सख्त हुई पुलिस: 11 पुलिसकर्मी दंडित, 6 निलंबित, 5 लाइन हाजिर

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
नोनहरा कांड पर सख्त हुई पुलिस: 11 पुलिसकर्मी दंडित, 6 निलंबित, 5 लाइन हाजिर
आईजी वाराणसी परिक्षेत्र वैभव कृष्ण ने किया मौके पर पहुंचकर समीक्षा, मजिस्ट्रेटी जांच की संस्तुति
गाजीपुर। नोनहरा थाना क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ता सियाराम उपाध्याय उर्फ जोखु उपाध्याय (35 वर्ष) की मौत के मामले में पुलिस विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। वाराणसी परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक वैभव कृष्ण गुरुवार को गाजीपुर पहुंचे और पुलिस अधीक्षक तथा संबंधित अधिकारियों के साथ घटनाक्रम की समीक्षा की।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक गाजीपुर ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर मजिस्ट्रेटी जांच की संस्तुति की है। साथ ही नोनहरा थाने में तैनात कुल 11 पुलिसकर्मियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है। इनमें से 06 पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया, जबकि 05 को लाइन हाजिर किया गया है।
निलंबित पुलिसकर्मी
1. प्रभारी निरीक्षक वेंकटेश तिवारी
2. उप निरीक्षक अवधेश कुमार राय
3. मुख्य आरक्षी नागेंद्र सिंह यादव
4. आरक्षी धीरज सिंह
5. आरक्षी अभिषेक पाण्डेय
6. आरक्षी राकेश कुमार
लाइन हाजिर पुलिसकर्मी
1. उप निरीक्षक कमलेश गुप्ता
2. उप निरीक्षक जुल्फिकार अली
3. आरक्षी मुलायम सिंह
4. आरक्षी राघवेंद्र मिश्रा
5. आरक्षी राजेश कुमार
आईजी वैभव कृष्ण ने कहा कि पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराई जा रही है और दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। अधिकारियों ने साफ संदेश दिया कि आमजन के साथ अमानवीय व्यवहार और अनुशासनहीनता को कतई सहन नहीं किया जाएगा।