गाजीपुर : नेशनल कैरियर कंप्यूटर इंस्टिट्यूट का जखनिया बाजार में भव्य उद्घाटन ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ने किया

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज़ दिनांक।27/07/025को
नेशनल कैरियर कंप्यूटर इंस्टिट्यूट का जखनिया बाजार में भव्य उद्घाटन ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ने किया
एक ही छत के नीचे कई कंप्यूटर के प्रमाण पत्र मिलेंगा
जखनिया, गाज़ीपुर | 27 जुलाई 2025
जखनिया, गाजीपुर।जखनिया बाजार में आज नेशनल कैरियर कंप्यूटर इंस्टिट्यूट का भव्य उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। इस शुभ अवसर पर उद्घाटन ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सत्येंद्र प्रताप सिंह के कर कमलों द्वारा सम्पन्न किया गया।
समारोह में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, जनप्रतिनिधि, विद्यार्थी एवं शिक्षाविद् उपस्थित रहे। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सत्येंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि आज के युग में कंप्यूटर का युग है। लेकिन इस केंद्र पर एक ही छत के नीचे कई कंप्यूटर के प्रमाण पत्र विद्यार्थियों को मिलेगा। हर विद्यार्थियों के लिए कंप्यूटर अनिवार्य है। उन्होंने ने कहा, “इस प्रकार के संस्थान ग्रामीण युवाओं के लिए आशा की किरण हैं। डिजिटल भारत के निर्माण में यह एक महत्वपूर्ण कदम है।”
संस्थान के निदेशक विजय वर्मा ने बताया कि इस केंद्र का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों को आधुनिक कंप्यूटर शिक्षा एवं डिजिटल कौशल से सुसज्जित करना है, जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकें और बेहतर कैरियर के अवसर प्राप्त कर सकें।
कार्यक्रम के अंत में सभी मुख्य अतिथियों का अंग वस्त्र देकर सम्मान किया गया। आज कार्यक्रम में मुख्य रूप से सिद्धार्थ सिंह ,संतोष सिंह मुन्ना, व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष प्रमोद वर्मा, व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश मंत्री अशोक गुप्ता ,आशीष श्रीवास्तव, विनय सिंह, राहुल चौरसिया, डॉक्टर अमित सिंह, ग्राम प्रधान नंदलाल गुप्ता उर्फ नंदू ,रविंद्र मौर्य ,अंण्टू सिंह काशू मोदनवाल विकास सर सहित तमाम सम्मानित लोग उपस्थित रहे।