गाजीपुर : नीट परीक्षा से पहले प्रशासन एक्शन मोड में! डीएम-एसपी ने स्कूलों का किया निरीक्षण , दिए कड़े निर्देश

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।04/05/025को
नीट परीक्षा से पहले प्रशासन एक्शन मोड में! डीएम-एसपी ने स्कूलों का किया निरीक्षण , दिए कड़े निर्देश
गाजीपुर। नीट यूजी प्रवेश परीक्षा 2025 को सकुशल एवं पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराने को लेकर गाजीपुर प्रशासन सतर्क हो गया है। शनिवार को जिलाधिकारी डॉ. अविनाश कुमार एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने संयुक्त रूप से परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान लूदर्स कॉन्वेंट गर्ल्स इंटर कॉलेज (सिंचाई विभाग चौराहा), एमएएच इंटर कॉलेज, और डीएवी इंटर कॉलेज (चीतनाथ) को सघन चेकिंग के बाद आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए।
निरीक्षण के दौरान डीएम-एसपी ने परीक्षा केंद्रों की व्यवस्थाओं का बारीकी से जायज़ा लिया और सुरक्षा मानकों को लेकर कोई ढील न बरतने की चेतावनी दी। साथ ही साफ कहा गया कि किसी भी प्रकार की लापरवाही या गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इस मौके पर क्षेत्राधिकारी नगर शेखर सेंगर , प्रभारी निरीक्षक कोतवाली दीनदयाल पाण्डेय सहित पुलिस टीम व अन्य संबंधित अधिकारी भी मौजूद रहे।