गाजीपुर : नाबालिग से दुष्कर्म और हत्या के आरोपी को फांसी की सजा

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।07/10/025को
नाबालिग से दुष्कर्म और हत्या के आरोपी को फांसी की सजा
गाज़ीपुर। गहमर थाना क्षेत्र के चर्चित नाबालिग बालक रेप और मर्डर केस में गाजीपुर की पॉक्सो विशेष अदालत ने ऐतिहासिक फैसला सुनाया है। कोर्ट ने आरोपी को मृत्युदंड (फांसी) की सजा सुनाई है।
यह मामला 19 फरवरी 2024 का है, जब आरोपी ने 8 वर्षीय बच्चे के साथ अप्राकृतिक संबंध बनाने के बाद उसकी हत्या कर दी थी। वारदात को छिपाने के लिए आरोपी ने बच्चे के शव को एक बक्से में छिपा दिया था।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया था। अभियोजन पक्ष ने पुख्ता सबूतों और गवाहों के आधार पर मामले को कोर्ट में साबित किया।
आज सुनवाई पूरी होने के बाद पॉक्सो विशेष कोर्ट ने आरोपी को फांसी की सजा सुनाई, जिससे न्याय की उम्मीद कर रहे परिजनों को राहत मिली है।



