Breaking Newsभारत

गाजीपुर : नवनियुक्त उप जिलाधिकारी अतुल कुमार ने संभाला जखनिया का कार्यभार

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।

आज दिनांक।01/09/025को

नवनियुक्त उप जिलाधिकारी अतुल कुमार ने संभाला जखनिया का कार्यभार

जनसमस्याओं के समाधान एवं योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को बताया पहली प्राथमिकता

गाजीपुर। जखनिया तहसील को सोमवार की सुबह नया उप जिलाधिकारी मिल गया। 2022 बैच के पीसीएस अधिकारी अतुल कुमार ने जखनिया उप जिलाधिकारी के पद का कार्यभार ग्रहण कर लिया। वे मूल रूप से फर्रुखाबाद जिले के निवासी हैं और इससे पहले फतेहपुर जिले में अपनी सेवाएँ दे चुके हैं।

ज्ञात हो कि पूर्व उप जिलाधिकारी रवीश गुप्ता का स्थानांतरण गाजीपुर सदर में हो जाने के बाद यह पद रिक्त था। इसी क्रम में अतुल कुमार को जखनिया का नया उप जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है। खास बात यह है कि जिले में उनकी पहली पोस्टिंग उप जिलाधिकारी जखनिया के रूप में हुई है। कार्यभार ग्रहण करने से पहले वे यहीं न्यायिक कार्य देख रहे थे।

कार्यभार ग्रहण करने के बाद स्थानीय पत्रकारों से बातचीत में उप जिलाधिकारी ने अपनी प्राथमिकताएँ स्पष्ट कीं। उन्होंने कहा
“मेरी प्रथम प्राथमिकता आइजीआरएस पोर्टल पर दर्ज शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निस्तारण करना होगा। प्रत्येक शिकायतकर्ता की समस्या को गंभीरता से सुनकर उसका समाधान करना और शिकायतकर्ता को संतुष्ट करना मेरी जिम्मेदारी है। इसके साथ ही शासन द्वारा संचालित सभी योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों तक समय पर पहुँचे, इस पर मेरा विशेष फोकस रहेगा।”

स्थानीय लोगों में नए उप जिलाधिकारी के आगमन को लेकर उत्साह और उम्मीद का माहौल देखा जा रहा है। लोगों का मानना है कि उनकी प्राथमिकता क्षेत्र की जमीनी समस्याओं का समाधान करना होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button