क्राइम

गाजीपुर : धूमधाम से मनाई गई आंबेडकर जयंती प्रशासन रहा मुस्तैद।

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।

आज दिनांक।14/04/025को

धूमधाम से मनाई गई आंबेडकर जयंती प्रशासन रहा मुस्तैद।

जखनिया, गाज़ीपुर।डॉ.भीमराव आंबेडकर की 134 वीं जयंती पूरे क्षेत्र मे सम्मान के साथ धूमधाम से मनाई गई तहसील परिसर में उप जिलाधिकारी जखनिया रवीश गुप्ता ने डॉक्टर आंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण किया वही पूरे क्षेत्र के सभी गांवो में हर्षोल्लास पूर्वक जयंती मनाई गई गौरा खास अंबेडकर पार्क पर लोगों को संबोधित करते हुए सर्वजीत राम ने कहा कि बाबा साहब दलितों के कल्याण के लिए एक संगठन बनाया था एक तरह से आज उनका एक शताब्दी वर्ष भी है बाबा साहब जिस समय पढ़ाई किये उस समय समाज में छुआछूत सहित दलित और पिछड़ों की स्थिति बेहद खराब थी उसके बावजूद उन्होंने स्कूली पढ़ाई पुरी की और पीएचडी की डिग्री हासिल की इस अवसर पर प्रमोद वर्मा ने कहा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर भारत के गौरव रहे भारत के संविधान की रचना करते हुए देश को एक सूत्र में जोडने का काम किया उन्होंने भारत में समता मूलक समाज की स्थापना किया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व योगी आदित्यनाथ गरीब शोषित वंचित समाज के लिए सरकार की सारी योजनाओं को समर्पित कर दिया है समाज के अंतिम पायदान के व्यक्ति तक योगी मोदी सरकार ने योजनाओं को पहुंचाया है डॉक्टर अंबेडकर का सपना था कि भारत विश्व गुरु बने इसके लिए भाजपा कृत संकल्पित है जखनिया कस्बा सहित सोफीपुर, मंदरा, पदुमपुर,कौला जखनिया, नसरतपुर धीरजी, हुसनपुर सहित अन्य गांव में भी मनाई गई अंबेडकर जयंती को लेकर प्रशासन भी मुस्तैद रहा क्षेत्राधिकार भुडकुड़ा सुधाकर पांडे के साथ एसडीएम जखनिया रवीश गुप्ता भ्रमणसिल रहे कार्यक्रम में प्रमुख रूप से धर्मवीर राजभर, उमाशंकर यादव,पीयूष सिंह, अशोक गुप्ता,नंदलाल गुप्ता,नंदलाल प्रजापति, गप्पू सिंह, दीपक कुमार, रमाकांत राम, संजय राम, कन्हैया राम, सुनील राम, सीजोर राम, अजय विक्रम सिंह, बंटी गुप्ता, पाचू कुशवाहा,मनोज गौतम सहित प्रमुख लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button