गाजीपुर : धामूपुर शहीद पार्क के पास भीषण सड़क हादसा: आर्मी जवानों की तत्परता से तीन घायलों कों अपने जिप्सी गाड़ी से सदर अस्पताल ले गए

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर
आज दिनांक।21/09/025को
धामूपुर शहीद पार्क के पास भीषण सड़क हादसा: आर्मी जवानों की तत्परता से तीन घायलों कों अपने जिप्सी गाड़ी से सदर अस्पताल ले गए
लड़की की हालत गंभीर होने पर ट्रामा सेंटर रेफर

दुल्लहपुर (गाज़ीपुर)।परमवीर चक्र विजेता शहीद वीर अब्दुल हमीद के पैतृक गांव धामूपुर स्थित शहीद पार्क के पास रविवार को बड़ा सड़क हादसा हुआ, जिसमें बाइक और स्विफ्ट कार की जोरदार टक्कर से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। गनीमत रही कि मौके पर मौजूद प्रयागराज रेड ईगल डिवीजन के बहादुर जवानों ने अपनी फुर्ती और मानवता से घायलों की जान बचा ली।
भुड़कुड़ा कोतवाली क्षेत्र के अलीपुर मदरा के मंझनपुर गांव निवासी छोटू कुमार (19) पुत्र पप्पू राम, अपने गांव की किशोरी शिवानी (17) पुत्री चंद्रभान राम को तबीयत खराब होने पर बाइक से अस्पताल ले जा रहे थे। साथ में एक और युवक सवार था। जैसे ही बाइक शहीद पार्क मार्ग से हमीद मार्ग पर पहुँची, लगभग 100 किमी की रफ्तार से आ रही स्विफ्ट कार ने जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं स्विफ्ट कार में बैठी एक युवती सहित तीन लोग एयरबैग खुलने के कारण बाल-बाल बच गए।
हादसे के समय रेड ईगल डिवीजन के जवान शहीद पार्क के पास भोजन कर रहे थे। दुर्घटना देख आधे दर्जन से अधिक जवान तत्काल अपनी गाड़ी से मौके पर पहुँचे और घायलों को सदर अस्पताल पहुँचाया। वहां से गंभीर रूप से घायल शिवानी को ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया।
दुल्लहपुर थाना अध्यक्ष कमलेश कुमार ने बताया कि स्विफ्ट कार क्षतिग्रस्त हालत में बरामद कर ली गई है, चालक और सवार मौके से फरार हैं। जांच-पड़ताल जारी है।
ग्राम प्रधान सिकानू राम ने रेड ईगल डिवीजन के जवानों की सराहना करते हुए कहा, “मैं इन वीर जवानों को सलाम करता हूं, जिन्होंने अपना भोजन छोड़कर घायलों को अपनी जिप्सी से अस्पताल पहुंचाया। उनकी सतर्कता ने तीन जिंदगियों को बचा लिया।”



