गाजीपुर : धामूपुर में शौर्य व बलिदान की गाथा, शहीद अब्दुल हमीद का 60वां शहादत दिवस भव्य आयोजन के साथ सम्पन्न

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
धामूपुर में शौर्य व बलिदान की गाथा, शहीद अब्दुल हमीद का 60वां शहादत दिवस भव्य आयोजन के साथ सम्पन्न
दुल्लहपुर (गाज़ीपुर), 10 सितम्बर। दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के धामूपुर गांव स्थित शहीद पार्क में बुधवार को परमवीर चक्र विजेता शहीद वीर अब्दुल हमीद का 60वां शहादत दिवस अद्वितीय श्रद्धा और भव्यता के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह तिरंगा यात्रा से हुआ, जिसमें सैकड़ों युवाओं ने बाइक रैली निकालकर “भारत माता की जय” और “वीर अब्दुल हमीद अमर रहें” के नारों से पूरे क्षेत्र का वातावरण देशभक्ति से सराबोर कर दिया।
तिरंगा यात्रा दुल्लहपुर रेलवे स्टेशन सहित विभिन्न गांवों से होते हुए शहीद पार्क पहुंची। यहां वीर अब्दुल हमीद की प्रतिमा पर पुष्पचक्र अर्पित कर हजारों लोगों ने श्रद्धांजलि दी। इसके बाद आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीत, नृत्य और नाट्य मंचन प्रस्तुत कर समां बांध दिया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आज़मगढ़ सांसद धर्मेंद्र यादव पहुंचे। उन्होंने शहीद के शौर्य को नमन करते हुए युवाओं से राष्ट्रसेवा की प्रेरणा लेने का आह्वान किया और दुल्लहपुर से शहीद के नाम पर ट्रेन चलाने की मांग संसद में उठाने का आश्वासन दिया। विशिष्ट अतिथियों में पूर्व मंत्री शादाब फातिमा, विधायक जै किशन साहू, एमएलसी गुड्डू जमाली व आशुतोष सिन्हा ने भी विचार व्यक्त किए और शहीद के बलिदान को अद्वितीय बताया।
शहीद के बड़े पुत्र जैनुल अहमद ने अतिथियों का सम्मान अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, समाजसेवी और हजारों की भीड़ मौजूद रही। अंत में आयोजक परवेज अहमद, समाजसेवी निजामुद्दीन सिद्दीकी व अन्य ने आभार व्यक्त किया।
ज्ञात हो कि 1965 के भारत-पाक युद्ध में शहीद अब्दुल हमीद ने पाकिस्तानी पैटन टैंकों को नष्ट कर दुश्मन की कमर तोड़ दी थी। उनका शौर्य आज भी युवाओं को राष्ट्रभक्ति और बलिदान की प्रेरणा देता है।