गाजीपुर : दो दिवसीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।30/08/025को
दो दिवसीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न
गाजीपुर। भारत सरकार, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के अधीन वनस्पति संरक्षण, संगरोध एवं संग्रह निदेशालय के तत्वावधान में जैविक भवन, गोरखपुर द्वारा खरीफ 2025-26 के अंतर्गत एकीकृत कीट प्रबंधन (आईपीएम) पर आयोजित दो दिवसीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन शनिवार को विकास खंड जखनियां, जनपद गाजीपुर में किया गया।
दूसरे दिन के तकनीकी सत्र में सहायक वनस्पति संरक्षण अधिकारी मनोज कुमार शुक्ल और रत्नेश कुमार मिश्रा ने किसानों को विभिन्न जैविक करकों के खेत में उपयोग और प्रयोग विधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। तकनीकी अधिकारी श्वेता ने कृषि पारिस्थितिक तंत्र का विश्लेषण कर किसानों को धान की फसल में मित्र तथा शत्रु कीटों की पहचान कराई।
जटाशंकर पाण्डेय ने कीटनाशकों के विवेकपूर्ण उपयोग पर जोर दिया, वहीं रत्नेश मिश्रा ने आई.पी.एम. गीत के माध्यम से किसानों का ज्ञानवर्धन किया। मोनल कुमार सिंह ने एनपीएसएस एप की जानकारी देकर किसानों को तकनीकी साधनों से जोड़ने का प्रयास किया।
कार्यक्रम के अंत में मूल्यांकन कराया गया, जिसमें यह पाया गया कि किसानों का ज्ञान बढ़ा है और उन्होंने वैज्ञानिक खेती के महत्वपूर्ण गुर सीखे हैं। समापन अवसर पर कार्यालय प्रभारी राजेंद्र कुमार ने सभी किसानों और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।