गाजीपुर : दुल्लहपुर पुलिस ने दोनों पक्षों के छह अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, न्यायालय में पेश करने की तैयारी

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।07/10/025को
दुल्लहपुर पुलिस ने दोनों पक्षों के छह अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, न्यायालय में पेश करने की तैयारी
दुल्लहपुर, गाज़ीपुर। दुल्लहपुर थाना अध्यक्ष कमलेश कुमार ने जानकारी दी कि थाना क्षेत्र में पंजीकृत मु0अ0स0 236/25 धारा 115(2), 352, 351(3), 110, 191(2) बीएनएस के तहत दर्ज प्रकरण में संज्ञेय अपराध की रोकथाम हेतु कार्रवाई की गई है।
थाना परिसर स्थित जनसुनवाई हेल्प डेस्क से दिनांक 07 अक्टूबर 2025, समय 14:15 बजे के दौरान पुलिस ने धारा 170/135/126 बीएनएसएस के तहत कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों के अभियुक्तों को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही पूर्ण करने के बाद न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है।
पहले पक्ष के अभियुक्तगण:
1. अभिषेक यादव पुत्र केदार यादव, निवासी ग्राम सिखड़ी, थाना दुल्लहपुर, जनपद गाज़ीपुर
2. सरवन पासवान पुत्र स्वर्गीय रामजनम पासवान, निवासी ग्राम महुवारी, थाना नोनहरा, जनपद गाज़ीपुर
3. रोशन यादव पुत्र वकील यादव, निवासी ग्राम महेर, थाना विरनो, जनपद गाज़ीपुर
द्वितीय पक्ष के अभियुक्तगण:
1. दीनदयाल राजभर पुत्र राम पूजन राजभर
2. विशाल राजभर पुत्र लालमन राजभर
3. विशेख उर्फ बब्बी पुत्र परमेश राजभर
4. विशाल राजभर पुत्र रामस्वरूप राजभर
5. राकेश राजभर पुत्र पारस राजभर
— सभी निवासी ग्राम विजहरा, थाना दुल्लहपुर, जनपद गाज़ीपुर।
थाना अध्यक्ष ने बताया कि पुलिस क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सतर्क है और किसी भी प्रकार की अव्यवस्था फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।



