गाजीपुर : दुल्लहपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।30/07/025को
दुल्लहपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार
दुल्लहपुर/गाजीपुर। स्थानीय थाना पुलिस ने अपराध और अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने रात्रि गस्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से एक अदद अवैध तमंचा .315 बोर और एक अदद जिंदा कारतूस .315 बोर बरामद हुआ है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण गिरफ्तार अभियुक्त का नाम हरिकेश यादव उर्फ हड़बड़ी पुत्र काशी यादव निवासी ग्राम भवानीपुर थाना चिरैयाकोट जनपद मऊ है। अभियुक्त की उम्र लगभग 38 वर्ष है बरामदगी पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से एक अदद तमंचा .315 बोर और एक अदद जिंदा कारतूस .315 बोर बरामद किया है। आपराधिक इतिहास गिरफ्तार अभियुक्त का अपराधिक इतिहास काफी पुराना है। अभियुक्त के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं, जिनमें हत्या, लूट, और आर्म्स एक्ट के मामले शामिल हैं। गिरफ्तारी टीम गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 श्रीमन नारायण पाठक मय हमराह शामिल थे। पुलिस टीम ने अपनी सूझबूझ और मुखबिर की सूचना के आधार पर अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। आगे की कार्रवाई गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अभियुक्त को न्यायालय में पेश करेगी और उसकी रिमांड लेने का प्रयास करेगी।