गाजीपुर : दबंगों ने मारपीट कर किया घायल मरणा सन अवस्था में जान से मारने की धमकी देते हुए फरार।

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।29/08/025को
दबंगों ने मारपीट कर किया घायल मरणा सन अवस्था में जान से मारने की धमकी देते हुए फरार।
जखनिया , गाज़ीपुर। कोतवाली भुरकुडा अंतर्गत हथियाराम चौकी के टेडियाबारी गांव के अमन यादव पुत्र विनोद यादव जो जखनिया से पढ़कर वापस घर जा रहा था कि रास्ते में करीब 3:30 बजे कुछ लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया जिससे अमन के सिर में गंभीर चोटे आई है अमन ने प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि वह जखनिया के शहीद इंटर कॉलेज में पढ़ता है जहां छुट्टी के बाद नहर रोड से घर जा रहा था कि कूदनीपुर गांव के पास दो मोटरसाइकिल सवार कुल आठ लोगों की संख्या में पहुंचे और रोक कर गाली गलौज देने लगे पूछने पर लात घुसो से जमकर मार पीट दिए जिसमें अमन ने बताया कि वहआदित्य गुप्ता को पहचानता है जिसके खिलाफ नामजद तहरीर दिया और कहा की मारने वाले लोग कडा व पंच लिए थे और सड़क के बगल से डंडा तोड़कर बुरी तरह मारे जिसे सिर व सीने में गंभीर चोटे आई है साथ के लोगों ने घर पर सूचना देते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जखनिया ले गए जहां प्राथमिक उपचार के बाद परिजन प्राइवेट अस्पताल में इलाज के लिए लेकर चले गए वही प्रभारी निरीक्षक भुडकुडा डीपी सिंह के सीयूजी नंबर पर फोन लगाने पर उनका नंबर बंद था सीओ भुडकुडा सुधाकर पांडे से पूछने पर उन्होंने कहा कि मैं आवश्यक कार्य हेतु लखनऊ आया हूं मामला जानकारी में नहीं है जानकारी होने पर दोषियों के खिलाफ उचित कार्यवाही की जाएगी।