गाजीपुर : थाना समाधान दिवस पर एसडीएम-तहसीलदार नदारद, बारह आवेदन आए — एक भी नहीं हुआ निस्तारित

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।25/10/025
थाना समाधान दिवस पर एसडीएम-तहसीलदार नदारद, बारह आवेदन आए — एक भी नहीं हुआ निस्तारित

दुल्लहपुर (गाजीपुर)। थाना समाधान दिवस पर दुल्लहपुर थाना और भुड़कुड़ा कोतवाली में कुल 12 आवेदन आए, लेकिन किसी भी मामले का निस्तारण नहीं हो सका। सबसे उल्लेखनीय बात यह रही कि दोनों स्थानों पर उपजिलाधिकारी और तहसीलदार अनुपस्थित रहे, जिससे फरियादी निराश नजर आए।
दुल्लहपुर थाने में थाना अध्यक्ष कमलेश कुमार की मौजूदगी में कुल सात आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें छह राजस्व और एक पुलिस से संबंधित था। वहीं, भुड़कुड़ा कोतवाली में कोतवाल धीरेंद्र प्रताप सिंह की मौजूदगी में पांच आवेदन आए, परंतु किसी भी मामले में समाधान नहीं हो पाया।
थाना दिवस पर केवल कानूनगो, लेखपाल और थाना प्रभारी ही मौजूद रहे। फरियादियों ने अफसरों की गैरमौजूदगी पर नाराजगी जताई और कहा कि उच्चाधिकारियों की अनुपस्थिति के कारण समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है।



