गाजीपुर : थाना में पठान जी की गाड़ी सीज खड़ी थी फिर भी पठान जी की गाड़ियां राधा नगर से ओवरलोड ट्राला दौड़ रहे हैं-

गाजीपुर थाना में पठान जी की गाड़ी सीज खड़ी थी फिर भी पठान जी की गाड़ियां राधा नगर से ओवरलोड ट्राला दौड़ रहे हैं-
विभागीय अधिकारी जानकर बने अनजान-
राधानगर से गाज़ीपुर तक मिट्टी की लूट: चौकी इंचार्ज पर संरक्षण के संगीन आरोप-
जेसीबी, ट्रैक्टर और हरी झंडी फतेहपुर में मिट्टी माफिया का खुला खेल
परमिशन कागजों में, लूट जमीन पर: मिट्टी माफिया पर क्यों मेहरबान पुलिस-
गाज़ीपुर थाना क्षेत्र में मनीपुर से राधानगर तक मिट्टी का साम्राज्य कौन दे रहा माफियाओं को संरक्षण-
थाना राधानगर में मिट्टी माफिया का पुलिस संरक्षण में लूटतंत्र-
फतेहपुर जिले के गाज़ीपुर थाना व राधानगर में मिट्टी माफिया ने कमर कस ली है दिन-दहाड़े जेसीबी की दहाड़ से खेतों और खाली जमीनों को चूर-चूर कर ट्रैक्टर-ट्रॉलियां लूट मचा रही हैं! स्थानीय ग्रामीणों और सूत्रों का चीख-चीखकर आरोप है कि राधानगर थाना का पूरा संरक्षण इस काले कारोबार को पंख दे रहे है। बिना पुलिस की ‘हरी झंडी’ ये माफिया सांस भी नहीं ले सकते! ग्रामीणों का गुस्सा सड़कों पर उफान मार रहा है।प्रशासन के तथाकथित अभियान? वो तो महज दिखावा! कुछ दिन पहले कार्रवाई के नाम पर हल्की झाड़ू लगाई, और फिर वही रात के अंधेरे में ट्रॉलियां दौड़ने लगीं। गाजीपुर थाना क्षेत्र के मनीपुर गांव में तो एक महीने से ट्रॉलियां खुली लूट कर रही हैं विभागीय अधिकारी आंखें बंद कर परमिशन बांट रहे हैं! औपचारिक चालान पट्टी के बाद माफिया हंसते-हंसते वापसी कर लेते हैं। ये कैसा संरक्षण है, जहां नियम कागजों तक सिमट जाएं परिणाम खेतों की उर्वरता पर मिट्टी का पहाड़, सड़कों पर बिखरी धूल से हादसों का खूनी खेल! , लेकिन जिम्मेदार अफसर आराम फरमा रहे। माफियाओं के हौसले बुलंद सवाल अब खड़ा है क्या फतेहपुर माफिया ग्रामीणों ने जिलाधिकारी और एसपी से तत्काल निष्पक्ष जांच, चौकी इंचार्ज पर एक्शन और माफियाओं की बर्बर कार्रवाई की हुंकार भरी मांग की है। फतेहपुर की धरती अब चीख रही है सुन कौन रहा है l
Balram Singh
India Now24



