गाजीपुर : थाना दिवस पर वर्षों पुराने विवाद का निस्तारण, राजस्व और पुलिस टीम रही मौजूद

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।12/07/025को
थाना दिवस पर वर्षों पुराने विवाद का निस्तारण, राजस्व और पुलिस टीम रही मौजूद
जखनिया, गाजीपुर। थाना दिवस के अवसर पर भुड़कुड़ा कोतवाली में वर्षों से पारिवारिक बंटवारे को लेकर विवाद कर रहे एक परिवार के मामले का समाधान किया गया। कोतवाल धीरेंद्र प्रताप सिंह की अगुवाई में राजस्व विभाग की टीम की मौजूदगी में कुल 20 आवेदनों पर सुनवाई हुई, जिनमें से तीन मामलों का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
इनमें सबसे प्रमुख मामला हथियाराम निवासी फेकू यादव के परिवार का था, जिनके बंटवारे को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। आज दोनों पक्षों की सहमति से इस प्रकरण का समाधान किया गया।
उधर, दुल्लहपुर थाना परिसर में भी थाना दिवस आयोजित किया गया, जहां बहलोलपुर चौकी प्रभारी सर्वजीत यादव और राजस्व विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में 10 आवेदनों पर सुनवाई की गई। इसमें से दो मामलों का तत्काल निस्तारण किया गया।
थाना दिवस पर राजस्व और पुलिस विभाग की संयुक्त कार्यवाही से लोगों में समाधान की उम्मीद जगी है।