Breaking Newsभारत

गाजीपुर : थाना जंगीपुर के आदेश अनुपालन मे S S PUBLIC CONVENT SCHOOL यादवमोङ जंगीपुर की रागनी यादव 12वी की छात्रा को थाना समाधान दिवस का प्रभारी बनाकर जनसमस्याओ का निस्तारण किया गया

Indianow24

Reporting SANTOSH KUMAR YADAV

गाजीपुर- आज जनपद गाजीपुर के थाना जंगीपुर पर “सशक्त नारी समृद्ध प्रदेश ” के सन्दर्भ मे थाना समाधान दिवस पर नारी सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए समर्पित मिशन शक्ति का 5वां चरण मे थाना प्रभारी महोदय विवेक कुमार पांडेय थाना जंगीपुर के आदेश अनुपालन मे S S PUBLIC CONVENT SCHOOL यादवमोङ जंगीपुर की रागनी यादव 12वी की छात्रा को थाना समाधान दिवस का प्रभारी बनाकर जनसमस्याओ का निस्तारण किया गया । जिसमे राजस्व विभाग सम्बन्धित मामले व परिवारिक विवाद , पति- पत्नि के विवाद बङी सहजता व शालीनता से सुना गया । अन्य बालिकाओ द्वारा भी जिसमे अनुष्का मौर्या ,नीशा यादव द्वारा आमजन की समस्या को सुनकर विधिक सलाह दिया। मिशन शक्ति जागरूकताअभियान 22 सितम्बर से 24 दिसम्बर 2025 तक पुरे जनपद गाजीपुर मे विशेष रूप से चलाया जा रहा है।समाधान दिवस पर राजस्व अधिकारीगण, विधिक सलाह हेतु नियुक्त अधिकार मित्र(PLV)व अन्य समस्त थाना स्टाफ गण, मिशन शक्ति हेतु नियुक्त महिला हेल्प डेक्स अर्पणा सिंह, प्रियंका व अन्य लोग उपस्थित हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button