गाजीपुर : त्यौहारों पर शांति और सौहार्द बनाए रखने को गाजीपुर में सेन्ट्रल पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
त्यौहारों पर शांति और सौहार्द बनाए रखने को गाजीपुर में सेन्ट्रल पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न

गाजीपुर, 20 सितम्बर 2025 को आगामी नवरात्रि, दशहरा, दीपावली एवं छठ पर्व के दृष्टिगत जनपद में साम्प्रदायिक सौहार्द एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सेन्ट्रल पीस कमेटी की बैठक पुलिस लाइन सभागार में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी अविनाश कुमार एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने की। इसमें विभिन्न धर्मगुरुओं, संभ्रांत नागरिकों और प्रशासनिक अधिकारियों ने भाग लिया।
जिलाधिकारी ने सभी धर्मों के प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि गाजीपुर की गंगा-जमुनी तहजीब को कायम रखते हुए त्योहारों को पारंपरिक ढंग से हर्षोल्लास के साथ मनाया जाए। उन्होंने पंडाल समितियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि—
पंडाल लगाने से पहले अनुमति अनिवार्य रूप से प्राप्त करें और शर्तों का पालन करें।
पंडाल में ज्वलनशील वस्तुओं का प्रयोग न हो, सीसीटीवी, पानी व रेत की व्यवस्था रहे।
सड़क पर पंडाल न लगाया जाए और प्रवेश-निकास द्वार उचित स्थान पर हों।
अश्लील गानों, आर्केस्ट्रा और हथियारों का प्रदर्शन पूर्णतः वर्जित रहेगा।
महिला और पुरुषों के लिए अलग-अलग लाइनें बनाई जाएं।
उन्होंने विद्युत विभाग को जर्जर तारों और खंभों को दुरुस्त करने, नगर निकायों को साफ-सफाई और प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा लोक निर्माण विभाग को सड़कों को गड्ढामुक्त करने के निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने कहा कि त्यौहारों के दौरान जनपद में पुलिस व्यवस्था चाक-चौबंद रहेगी। सभी चौराहों पर पिकेट व निगरानी की व्यवस्था की गई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि भ्रामक खबरें फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। महिला सुरक्षा के लिए एंटी रोमियो स्क्वॉड और महिला सुरक्षा कर्मियों की तैनाती रहेगी।
बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) दिनेश कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी (भू./रा.) आयुष चौधरी, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व शहरी, जिला विकास अधिकारी, सभी उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी, नगर निकायों के अधिशासी अधिकारी, धर्मगुरु एवं संभ्रांत नागरिक उपस्थित रहे।



