Breaking Newsभारत

गाजीपुर : त्योहारों पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने की संयुक्त बैठक

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।

आज दिनांक।17/10/025को

त्योहारों पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने की संयुक्त बैठक

धनतेरस, दीपावली, गोवर्धन पूजा, भैयादूज एवं छठ पर्व के दृष्टिगत प्रशासन और पुलिस रहेगी सतर्क

गाजीपुर।आगामी त्यौहार धनतेरस, दीपावली, गोवर्धन पूजा, भैयादूज एवं छठ पूजा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से जनपद में साम्प्रदायिक सौहार्द एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस लाइन सभागार में जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक डा० ईरज राजा की उपस्थिति में प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों की बैठक संपन्न हुई।

बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी नगर पालिका एवं नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में पानी, बिजली एवं साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने विशेष रूप से कहा कि जर्जर तारों, खंभों एवं विद्युत आपूर्ति तंत्र की मरम्मत तत्काल की जाए, ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना न हो।

उन्होंने सभी उपजिलाधिकारियों एवं क्षेत्राधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने क्षेत्रों में केवल चिन्हित स्थानों पर ही पटाखों की दुकानें लगाई जाएं और अवैध पटाखों के भंडारण पर सख्त कार्रवाई की जाए।

छठ पूजा को देखते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के सभी घाटों पर आवश्यक व्यवस्थाएं — जैसे बैरिकेडिंग, विद्युत प्रकाश, नाव, चेंजिंग रूम, गोताखोर एवं खोया-पाया केंद्र — पहले से सुनिश्चित कर ली जाएं, ताकि व्रती महिलाओं को कोई असुविधा न हो।

पुलिस अधीक्षक डा० ईरज राजा ने कहा कि जनपद में पुलिस की व्यवस्था चाक-चौबंद रहेगी और सभी प्रमुख स्थानों, चौराहों पर पिकेट लगाकर निगरानी रखी जाएगी। उन्होंने समस्त क्षेत्राधिकारियों एवं थाना/चौकी प्रभारियों को निर्देश दिया कि वे अपने क्षेत्रों में पीस कमेटी के सदस्यों और सम्भ्रान्त नागरिकों से समन्वय स्थापित करें, ताकि त्योहारों के दौरान भाईचारा, साम्प्रदायिक सौहार्द एवं शांति व्यवस्था बनी रहे।

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने जनपदवासियों से अपील की है कि वे त्योहारों को शांति, सौहार्द और भाईचारे के वातावरण में मनाएं, किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और प्रशासन का सहयोग करें। प्रशासन एवं पुलिस आगामी त्योहारों के दृष्टिगत पूरी तरह से तैयार है।

बैठक में मुख्य राजस्व अधिकारी आयुष चौधरी, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण/शहरी, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला विकास अधिकारी, समस्त उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी, एवं नगर पालिका/नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button