गाजीपुर : तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से मासूम की मौत, ग्रामीणों ने आरोपी चालक को पकड़कर पुलिस को सौंपा

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।13/07/025को
तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से मासूम की मौत, ग्रामीणों ने आरोपी चालक को पकड़कर पुलिस को सौंपा
जखनिया, गाजीपुर। भुड़कुंडा कोतवाली क्षेत्र के इब्राहिमपुर बिजहरा माइनर सड़क पर एक तेज रफ्तार अपाचे बाइक सवार ने पैदल जा रहे 8 वर्षीय मासूम रामजाने वनवासी को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही हालत गंभीर हो गई।
ग्रामीणों की मदद से घायल मासूम को तत्काल सादात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक रामजाने वनवासी नसीराबाद, थाना सैदपुर का निवासी था और इन दिनों मीरपुर ओड़ासन गांव में अपने ननिहाल में रह रहा था। वह तीन भाइयों और एक बहन में दूसरे नंबर पर था। हादसे के वक्त वह पैदल घर लौट रहा था।
घटना के बाद मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बाइक चालक को पकड़ लिया और उसे भुड़कुंडा पुलिस के हवाले कर दिया।
कोतवाल डी.पी. सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और धारा 281 व 106(1) के तहत मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
घटना के बाद गांव में शोक की लहर है, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।