गाजीपुर : तेज़ रफ़्तार कार ने बाइक सवार को मारी जोरदार टक्कर, बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल — चालक फरार

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।30/10/025को
तेज़ रफ़्तार कार ने बाइक सवार को मारी जोरदार टक्कर, बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल — चालक फरार
जखनिया, गाज़ीपुर। भुड़कुड़ा कोतवाली क्षेत्र के जाही गांव के पास गुरुवार को एक तेज़ रफ़्तार कार ने बाइक सवार को भीषण टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर पीछे बैठे बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए और लहूलुहान हालत में सड़क पर गिर पड़े।
जानकारी के अनुसार, हाजीपुर बहरियाबाद निवासी आकाश पांडे (20 वर्ष) अपने पिता वीरेंद्र पांडे (60 वर्ष) को सिखड़ी गांव स्थित रिश्तेदारी से लेकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही तेज़ रफ़्तार कार ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में पिता वीरेंद्र पांडे का बायां पैर टूट गया और वे खून से लथपथ हो गए, जबकि आकाश भी घायल हो गया।
मौके पर मौजूद कार चालक ने आनन-फानन में घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जखनिया पहुंचाया और फिर कार लेकर फरार हो गया।
चिकित्सक डॉ. अवधेश कुमार ने बताया कि गंभीर रूप से घायल वीरेंद्र पांडे का प्राथमिक उपचार कर उन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है।
इस संबंध में कोतवाल धीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि अभी तक मामले की कोई सूचना थाने पर नहीं पहुंची है। घटना की जानकारी मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।



