गाजीपुर : तीन विकास खंडों में सुरक्षा सैनिक और सुपरवाइजर की बंपर भर्ती, रोजगार का सुनहरा अवसर

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।02/08/025को
गाजीपुर: तीन विकास खंडों में सुरक्षा सैनिक और सुपरवाइजर की बंपर भर्ती, रोजगार का सुनहरा अवसर
गाजीपुर। जनपद गाजीपुर के तीन विकास खंडों — जमानिया, रेवतीपुर और जखनियां — में एसआईएस इंडिया लिमिटेड के तत्वावधान में सुरक्षा सैनिक, सुपरवाइजर और ऑफिसर पदों पर बंपर भर्ती के लिए विशेष रोजगार शिविर आयोजित किए जाएंगे। इन शिविरों का उद्देश्य स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करना है।
शिविर की तिथियाँ इस प्रकार हैं:
रेवतीपुर ब्लॉक: 06 एवं 07 अगस्त
जमानिया ब्लॉक: 06 एवं 07 अगस्त
जखनियां ब्लॉक: 08 एवं 11 अगस्त
पदों की योग्यता व शारीरिक मानक:
सुरक्षा सैनिक: हाईस्कूल पास, लम्बाई 167.5 सेंटीमीटर, सीना 80-85 सेंटीमीटर, आयु 19-40 वर्ष
सुपरवाइजर: इंटरमीडिएट पास, लम्बाई 170 सेंटीमीटर, आयु 19-40 वर्ष
ऑफिसर: योग्यता एवं अनुभव के अनुसार चयन
चयनित अभ्यर्थियों को पंजीकरण शुल्क के रूप में ₹350 ऑनलाइन जमा करना होगा। इसके बाद उन्हें प्रशिक्षण हेतु जौनपुर भेजा जाएगा, जहाँ एक माह का विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा।
नियुक्ति और सुविधाएँ: प्रशिक्षण उपरांत अभ्यर्थियों को बनारस, गाजीपुर, प्रसिद्ध होटलों, मंदिरों, रेलवे, मेट्रो, हॉस्पिटल आदि में सुरक्षा ड्यूटी पर स्थाई तैनाती दी जाएगी। नौकरी के दौरान कर्मचारियों को पीएफ, ईएसआई, ग्रेच्युटी और पेंशन जैसी सुविधाएं भी प्रदान की जाएंगी।
यह भर्ती अभियान जिले के बेरोजगार युवाओं के लिए एक बड़ा अवसर साबित हो सकता है। इच्छुक उम्मीदवारों से अपील की गई है कि वे निर्धारित तिथियों पर संबंधित विकास खंड कार्यालयों में उपस्थित होकर अवसर का लाभ उठाएं।