गाजीपुर : तहसील मोहम्मदाबाद में डीएम का औचक निरीक्षण, फाइलों के अव्यवस्थित रख-रखाव पर कार्रवाई

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।04/10/025को
तहसील मोहम्मदाबाद में डीएम का औचक निरीक्षण, फाइलों के अव्यवस्थित रख-रखाव पर कार्रवाई

गाजीपुर, 04 अक्टूबर 2025
जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने शनिवार को तहसील मोहम्मदाबाद का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान रिकार्ड रूम, अधिष्ठान एवं अन्य पटलों का जायजा लिया गया।
डीएम ने पाया कि फाइलों का रख-रखाव अव्यवस्थित ढंग से किया जा रहा है। इस पर पटल सहायक (आर.के. बाबू) अशोक तिवारी, मोहम्मदाबाद का स्पष्टिकरण तलब करते हुए निर्देश दिया कि जब तक संतोषजनक उत्तर प्राप्त नहीं होता, उनका वेतन रोका जाएगा। साथ ही उन्होंने तहसील परिसर की साफ-सफाई और फाइलों के सुव्यवस्थित रख-रखाव के लिए सख्त निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी मोहम्मदाबाद को निर्देशित किया कि कोई भी लाभार्थी अथवा किसान अपनी समस्या लेकर आए तो उसकी बात तुरंत सुनी जाए और आवेदनों का निस्तारण समय पर किया जाए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही या शिकायत पाई जाने पर संबंधित के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने सभी उपजिलाधिकारियों एवं विभागीय अधिकारियों को आदेशित किया कि अपने-अपने कार्यालयों में फाइलों का उचित रख-रखाव करें और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें। साथ ही यह सुनिश्चित करें कि आवेदकों का निस्तारण मौके पर और शीघ्र किया जाए।

