गाजीपुर : तलाक सुदा पति ने पत्नी की फावड़े से काटकर उतारा मौत के घाट।

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।23/07/025को
तलाक सुदा पति ने पत्नी की फावड़े से काटकर उतारा मौत के घाट।
शादियाबाद/ गाजीपुर घटना थाना शादियाबाद क्षेत्र अंतर्गत मरदानपुर जहां एक महिला की फावड़ा से मार मार के निर्मम हत्या कर दी गई। मिली जानकारी के अनुसार वंदना पत्नी शैलेंद्र कुमार अपने खेत में चरी काटने के लिए आई थी तभी खुन्नस खाए पूर्व के पति जयप्रकाश राम ने वंदना को फावड़ा से मार मार के जमीन में गाड़ दिया जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घटना में महिला की जेठानी कौशल्या गंभीर रूप से घायल है। मृतका की तीन पुत्र पुत्रियां हैं जिसमें शिवानी 7 वर्ष आर्यन 6 वर्ष कल्लू एक वर्ष हैं। मृतका अपने पति के साथ दिल्ली में रहती थी उसका पति दिल्ली के निजी कंपनी में प्राइवेट नौकरी करता था । ग्रामीणों ने बताया कि जयप्रकाश को छोड़कर वंदना ने 10 वर्ष पूर्व शैलेंद्र से शादी कर ली थी इसी बात से वह चिढ़ा हुआ था और मौके की फिराक में रहता था आज मौका पाकर उसने इस घटना को अंजाम दिया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची शादियाबाद पुलिस जांच में जुटते हुए कार्यवाही कर रही है।