गाजीपुर : ड्रग्स की सूचना पर लखनऊ नारकोटिक्स विभाग ने जखनिया में मारा छापा, बरामदगी शून्य लेकिन जांच जारी

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।30/07/025को
ड्रग्स की सूचना पर लखनऊ नारकोटिक्स विभाग ने जखनिया में मारा छापा, बरामदगी शून्य लेकिन जांच जारी
(गाजीपुर)। भुड़कुंडा कोतवाली क्षेत्र के जखनिया गोविंद गांव में बुधवार को उस समय हड़कंप मच गया जब लखनऊ से आई नारकोटिक्स विभाग की टीम ने गांव के फल एवं सब्जी के थोक व्यापारी रंजीत पाल के बंद आवास पर अचानक छापा मारा। छापेमारी के दौरान घर में कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली, लेकिन विभाग की टीम देर शाम तक सघन तलाशी और पूछताछ में जुटी रही।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, नारकोटिक्स विभाग को ड्रग्स से जुड़ी संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिली थी, जिसके आधार पर दोपहर करीब 1:00 बजे विभाग की टीम श्रीराम ट्रेडर्स के मालिक रंजीत पाल के आवास पर पहुंची। उस समय घर पर ताला लगा हुआ था। टीम ने कई बार रंजीत पाल को फोन किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद भुड़कुंडा कोतवाल धीरेंद्र प्रताप सिंह और ग्राम प्रधान नंदलाल गुप्ता की उपस्थिति में ताला तोड़कर घर के भीतर तलाशी अभियान शुरू किया गया।
करीब शाम 7:00 बजे व्यापारी की पत्नी रीमा पाल मौके पर पहुंचीं। उन्होंने बताया कि उनके पति नासिक गए हुए हैं और वे स्वयं मऊ में अपने बीमार पिता के पास गई थीं। उन्होंने कहा, “मैं ही बच्चों की पढ़ाई और पालन-पोषण की जिम्मेदारी संभालती हूं।”
इस दौरान नारकोटिक्स विभाग के अधीक्षक रोहित राज ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि तलाशी में फिलहाल कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली है, लेकिन टीम को कुछ महंगी वस्तुएं मिली हैं, जिनका इस्तेमाल और स्रोत जांच का विषय हैं। उन्होंने कहा, “जांच अभी जारी है और यदि कोई संदिग्ध सामग्री या लिंक सामने आता है, तो आगे कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”
खबर लिखे जाने तक नारकोटिक्स विभाग की टीम घर पर मौजूद रहकर पूछताछ और गहन जांच कर रही थी। सूत्रों के अनुसार, कुछ कीमती वस्तुएं विभाग की नजर में हैं, जिनका उपयोग किस उद्देश्य से किया जा रहा है और इनका स्रोत क्या है, इस पर विभाग बारीकी से नजर बनाए हुए है।